राजस्थान में 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद लग रही अटकलों पर अब मुहर लग गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता और भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल को भेज दिया है.
जानिए कौन है किरोड़ी लाल मीणा ?
किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान से सांसद थे. उन्हे राजस्थान के विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर से मैदान में खड़ा किया गया था, जिसमे उनकी जीत भी हुई. यह उल्लेखनिय है कि किरोड़ी लाल मीणा 2 बार लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं.आपको बता दें कि वह पहले भी 5 बार विधायक रह चुके हैं.
सरकार में किस पद पर थे किरोड़ी लाल ?
राजस्थान की भाजपा सरकार में किरोड़ी लाल मीणा को कृषि एवं उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में भाजपा के बुरे प्रदर्शन के बाद और दौसा सीट से भी भाजपा के हार के बाद से ही किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की अटकलें लग रही थी.