पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार हर सीमा पार कर चुका है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शासित प्रदेश में महिलाओं पर एक और उत्पीडन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि TMC के गुंडों ने भाजपा महिला कार्यकर्ता को निर्वस्त्र कर धारदार हथियार से हमला किया है.यह मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगताल का है, जहाँ पर भाजपा की महिला कार्यकर्ता के साथ अत्याचार हुआ है.
आइए जानते हैं पुरा मामला
पीड़ीता भाजपा की कार्यकर्ता है. उन्होने बताया कि बात कुछ ऐसी है कि वो पानी लेने के लिए गई थीं, लेकिन उसी समय वहां TMC के कार्यकर्ताओं ने विवाद खड़ा कर दिया. फिर उन TMC के गुंडों ने उस पर हमला कर दिया.TMC के गुंडों ने पीड़िता को निर्वस्त्र कर बहुत पीटा. ऐसा बताया जा रहा है कि पीड़िता के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इससे पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना
इस बात पर गौर किया जाए कि इस से पहले भी पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक मुस्लिम महिला को भाजपा के साथ लगाव रखने के चलते उसे निर्वस्त करने के बाद बेरहमी से पीटा गया. इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग ने कूच बिहार का दौरा करने के बाद पीड़िता महिला से मुलाकात की. साथ ही प्रदेश के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी पीड़िता से मुलाकात की थी. मामले में ज्यादा दबाव पड़ने के बाद बंगाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया था.