Hathras Stampede: हाथरस हादसे के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आकर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है. हाल ही में इस मामले में आयोजन समिति से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुख्य सेवादार आयोजक अभी भी फरार चल रहा है जिस पर पुलिस की तरफ से एक लाख के इनाम की घोषणा की गई है. बता दें कि सूरजपाल उर्फ बाबा साकार हरि के सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है.
#WATCH | On Hathras stampede incident, Aligarh IG Shalabh Mathur says, “…When the stampede occurred the six servitors who are now arrested had run away from the site. Rs 1 lakh reward is being announced on the arrest of the main accused Prakash Madhukar. Soon, a non-bailable… pic.twitter.com/D9uKYp7CAI
— ANI (@ANI) July 4, 2024
पुलिस की तरफ से गिरफ्तार लोगों में उपेंद्र, मंजू यादव, मुकेश कुमार, मंजू देवी, मेघ सिंह, और राम लडैते का नाम शामिल है, हाथरस में हुई इस घटना पर आलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर की तरफ से कहा गया है कि एसओजी की टीम को आरोपियों की धड़पकड़ कर गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. इसके लिए मौके पर मिले सुबूतों की मदद ली जा रही है.
वहीं इस मामले में गिरफ्तार लोगों की तरफ से बताया गया कि चरणों की धूल लेने से कई तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. उन्होंने कहा कि वो सेवादार के रूप में कार्य करते हैं और समिति में भी शामिल हैं. पूछताछ के दौरान अगर बाबा का नाम बीच में आता है तो उन पर भी कार्रवाही की जाएगी. बता दें कि इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में अभी तक बाबा सूरज पाल का नाम शामिल नहीं है. वहीं इसमें मुख्य आरोपी शलभ माथुर को बनाया गया है जिस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा है. उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 110, 126(2) व 238 के तहत केस दर्ज किया गया है.