Uttarakhand By Election: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों मंगलौर और बदरीनाथ पर आज उपचुनाव हो रहा है. सुबह 7 बजे से चुनावों की वोटिंग शुरू हो चुकी है. बीजेपी, कांग्रेस और बसपा समेत कई पार्टिया अपनी किस्मत आजमा रही हैं. चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं मंगलौर सीट पर यह टक्कर त्रिकोणीय है जहां बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी सीधे मैदान में हैं. इस सीट को बसपा का गढ़ माना जाता है जहां यह पार्टी चुनावी साख बचाए रखने के लिए मैदान में है.
उपचुनाव के 6 बजे तक वोटिंग पूरी हो चुकी है. 5 बजे तक के मतदान के आंकड़े सामने आ गए हैं जिसमें दोनों ही सीटों पर अच्छी खासी संख्या में वोट पड़े हैं. वहीं इसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.
1. बदरीनाथ में शाम 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत 50.30 %
2. मंगलौर विधानसभा सीट पर शाम 5 तक मतदान का प्रतिशत 67.52 %
राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने भी अपने गांव से मतदान किया है.
उत्तराखण्ड विधानसभा उप चुनाव 2024 में दोपहर 3 बजे तक बद्रीनाथ (चमोली) में 40.05 प्रतिशत मतदान रहा जबकि मंगलौर (हरिद्वार) में 56.21 मतदान प्रतिशत रहा।#PollingUpdate#UttarakhandElection#CeoUttarakhand pic.twitter.com/bh0jGG4qql
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) July 10, 2024