टनकपुर(चम्पावत): टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावितों को प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई. एसडीएम आकाश जोशी ने राजस्व विभाग, नगर पालिका एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ टीम गठित की जिसके बाद टीम की ओर से नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरित की गई. वहीं दूसरी ओर पशु विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में घायल एवं पालतु पशुओं का उपचार करने के साथ ही उनके लिए पशुपालकों को चारा उपलब्ध कराया गया.
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि टनकपुर एवं बनबसा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में अभी तक 2000 लंच पैकेट व 500 राशन किट, पशु पालन विभाग द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में पशुपालकों को 70 किट वितरित किए गए.
टीम में ईओ नगर पालिका परिषद भूपेंद्र प्रकाश जोशी, बसंत राज चंद, विनोद बिष्ट, प्रिया बिष्ट, अनुराधा, केपीएस इंचार्ज अनुराग, कानूनगो एसके उनियाल, राजस्व उपनिरीक्षक ललित व ऋषभ आदि शामिल रहे.
हिन्दुस्थान समाचार