NEET UG Supreme Court: मेडिकल प्रवेश परीक्षा यानी नीट यूजी पेपर लीक मामले में आज (11 जुलाई) होने वाली सुनवाई टल गई है. इसकी सुनवाई अब 18 जुलाई को होगी. बता दें कि पेपर लीक पर आज सुनवाई होने वाली थी जिसे फिलहाल के लिए आगे बढ़ाया गया है. इस बड़े मामले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं वहीं इसमें 24 लाख बच्चों का भविष्य भी निर्भर करता है.
केंद्र सरकार दायर किया हलफनामा
नीट यूजी पेपर लीक मामले में बीते दिन केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है. इसमें कहा गया है कि नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई है. साथ ही कहा गया कि पेपर को दोबारा (रीएक्जाम) नहीं होना चाहिए.
कितनी गहरी है पेपर लीक की जड़े?
इस परीक्षा में पिछली सुनवाई दौरान जजों की बैंच व सीजेआई ने कहा था कि यह बात सच है कि पेपर लीक हुआ है मगर यह कितनी बड़े पैमाने पर हुआ है इसे क्लीयर जवाब नहीं है. ऐसे में 24 लाख विद्यार्थियों के भविष्य का फैसला लिया जाना है. वहीं खबरों की मानें तो नीट पेपर लीक समेत दोबारा एग्जाम करवाने की मांग वाली याचिकाओं पर अलगे हफ्ते 18 जुलाई को सुनवाई होने वाली है. नीट से जुड़े मामलों को आइटम नंबर 43 में लिस्ट किया गया है. अगली सुनवाई में परीक्षा दोबारा करने या न करवाने पर भी फैसला लिया जा सकता है.