Uttarakhand By Election Results 2024: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. इस बार बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव हुआ था जिसके नतीजे सामने आ गए हैं. मंगलौर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है और चुनावों का परिणाम सामने आ गया है. आखिरी चार चरणों में कांटे की टक्कर और तमाम संभावनाओं के बीच कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली. जीत का अंतर सिर्फ 449 वोटों के बीच ही रहा.
मंगलौर दसवां और अंतिम राउंड में कांटे की टक्कर
1. काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -32710
2. मोंटी बीएसपी को कुल वोट -19552
3. करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -31261
आठवे राउंड के बाद मंगलौर विधान सभा सीट पर कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 27717 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस के लखपत बुटोला वोटों की गिनती में 15940 के अंतर से आगे चल रहे हैं.
बता दें कि इन दोनों सीटों पर 10 जुलाई को बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर मतदान किया गया था. इसमें जहां एक तरफ चमोली की बदरीनाथ सीट पर 51.43 प्रतिशत वोटिंग हुई तो वहीं मंगलौर सीट पर 68.65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इससे जुड़े अब शुरूआती रूझान सामने आने लगे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर 1 बजे तक इस मतगणना की तस्वीर साफ हो पाएगी.