Uttarakhand Bypoll Result 2024: उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस बाजी मार गई है. दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है. जीत की खुशी में कांग्रेस कार्यालयों पर जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत की खुशी में राजवीर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को मिठाई खिलाकर बधाई दी और जमकर नारे लगाए.
बद्रीनाथ में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला 5224 मतों से तो मंगलौर में कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन 422 वोटों से चुनाव जीते हैं.
बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला को 28161 वोट, भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को 22937 वोट, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी को 494, निर्दलीय उम्मीदवार नवल किशोर खाली को 1813 वोट मिले हैं. नोटा को 823 मत पड़े.
#WATCH चमोली, उत्तराखंड: बद्रीनाथ विधानसभा सीट से अपनी जीत पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने कहा, “बद्रीनाथ की जनता का मैं बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं… तमाम लोग जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से न्याय की इस लड़ाई में मेरा साथ दिया है, उन्हें इसका श्रेय जाता है।” https://t.co/cHPu3Lglo5 pic.twitter.com/5avspWqL4a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2024
मंगलौर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन को 31727 वोट तथा भाजपा के उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना को 31305 वोट मिले. तीसरे नंबर पर रहे बसपा उम्मीदवार उबेर्दुर रहमान को 19559 वोट मिले हैं. निर्दलिय उम्मीदवार विजय कुमार कश्यप को 351 वोट, निर्दलिय उम्मीदवार दीपक कुमार को 314 वोट मिले, जबकी नोटा को 237 मत पड़े.
मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए गत 10 जुलाई को मतदान हुआ था. इन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस की कड़ी टक्कर थी. यह टक्कर शनिवार को मतगणना में भी दिखी, लेकिन अंत में कांग्रेस बाजी मार गई.
बदरीनाथ सीट कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. इस्तीफा के बाद भंडारी भाजपा में शामिल हो गए थे और भाजपा ने भंडारी पर बदरीनाथ सीट के लिए बाजी लगाई थी. वहीं मंगलौर विधानसभा सीट बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई थी.
हिन्दुस्थान समाचार