Haridwar: पर्व हरेला पर आज पुलिस लाइन रोशनाबाद व कार्यालय में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया. एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने जनपद के विभिन्न थानों एवं शाखाओं सहित पुलिस लाइन रोशनाबाद प्रांगण, पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पौधरोपण किया गया और आमजन को प्रकृति से मित्रता करने का संदेश दिया गया.
हरेला पर्व के हमारी संस्कृति एवं प्रकृति से जुड़ाव को ध्यान में रखकर पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों द्वारा ढाई हजार के करीब जामुन, आंवला, अमरूद, आम, लीची इत्यादि के फलदार पौधों के साथ-साथ कई शीशम आदि छायादार पौधों का भी रोपण किया.
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह व एएसपी, सीओ लाइन जितेन्द्र मेहरा की मौजूदगी में उपस्थित पुलिस कर्मियों को हरेला पर्व एवं पौधरोपण का महत्व बताया तथा सभी को लगाए गए पौधों की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया.
इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न थानों, शाखाओं एवं कार्यालयों में भी वृहद रूप से पौधरोपण किया गया. हरिद्वार पुलिस द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम पूरे श्रावण मास में जारी रखा जाएगा. इस दौरान एसएसपी ने कम से कम दस हजार पौधों का रोपण कर जनपद को हराभरा बनाने का लक्ष्य रखा है.
हिन्दुस्थान समाचार