उत्तर प्रदेश: प्रदेश में इत्तेहाद ए मिल्लत पार्टी के मुखिया मौलाना तौकीर रजा इन दिनों अपनी भड़काउ बातों को लेकर फिर एक बार विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. तौकीर रजा की तरफ से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर सामुहिक विवाह कराने की परमीशन मांगी थी जिस पर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. इसमें कई हिंदू लड़के-लड़कियों का धर्म परिवर्तन की बात की जा रही थी जिस पर विरोध करते हुए हिंदू संगठनों ने मोर्चा संभाला.
हालांकि इसमें प्रसाशन की तरफ से इस तरह की इजाजत देने पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. वहीं पुलिस की तरफ से भी कहा गया है कि माहौल खराब करने की मंजूरी किसी को भी नही दी जाएगी. इस पर अब मौलाना तौकीर रजा के तेवर भी नरम पड़े हैं. उनका कहा है कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कराने की परमीशन नहीं मांगी है इसकी जगह 5 जोड़ों के सामुहिक निकाह कराह करने की बात कही है. तौकीर रजा ने कुछ वक्त पहले ही कहा था कि आगामी 21 जुलाई को वो सामुहिक निकाह करवाएंगे जिसमें 5 जोड़े इस्लाम को कुबूल करेंगे. साथ ही उनके रीति रिवाजों से निकाह करेंगे.
उनके इस बयान के बाद पूरे देश में बवाल मच गया जिसके बाद कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. कई कार्यकर्ताओं ने डीएम से इस स्थिती पर संज्ञान लेने की मांग की गई थी. बीते दिन इस मामले में एसएसपी ने कही था कि बिना मंजूरी को ऐसा कोई आयोजन नहीं होगा साथ ही जो भी को माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा प्रसाशन उससे सख्ती से बात करेगा.
मामले में तौकीर रजा की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने 5 जोड़ों के निकाह कराने की मंजूरी मांगी है, युवक और युवती लंबे वक्त से लिव इन में रह रहे थे जिनके रिश्ते को पहचान देने के लिए यह किया जा रहा है, वो पहले से ही धर्म परिवर्तन कर चुके हैं. साथ ही उनकी तरफ से कहा गया कि यदि हमारे मसले पर आपत्ति है तो उन पर भी एक्शन लिया जाए जो मुस्लिम लड़के-लड़कियों की धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं और इसे घर वापसी का नाम दे रहे हैं. उनकी तरफ से कोई कोई परमीशन नहीं ली गई और पुलिस ने भी संज्ञान नहीं लिया.
रजा की तरफ से सवाल किया गया कि उन पर क्या एक्शन लिया गया है जिन्होंने हाल ही में 100 शादियां कराई हैं? हमने कानून में रहकर ही निकाह की परमीशन मांगी है जबकि बाकी लोग बिना मंजूरी के सब कर रहे हैं.