महाराष्ट्र: अक्सर सरकार महिलाओं को बढ़ावा देने और वोटर्स को लुभाने के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आती है मगर अबकी बार महाष्ट्र सरकार ने बाकी बची आधी आबादी के लिए भी बड़ी घोषणा कर दी है. हाल ही में सरकार की तरफ से लाडला भाई योजना का ऐलान किया गया है. इसके तहत हर 12 वीं पास करने वाले हर विद्यार्थी को 6000 रुपये, डिप्लोमा लेने वालों को 8 हजार और ग्रेजुएशन करने वाले हर छात्र को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
दरअसल जिस योजना की महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है उसका नाम लाडला भाई स्कीम है. इस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरफ से कहा गया कि उनकी सरकार की नजर में लड़के और लड़कियों में कोई अंतर नहीं है. यह स्कीम बेरोजगारों की बढ़ती संख्या में समाधान लाने का काम करेगी. लाडला भाई के तरह युवाओं को फेक्ट्रियों और अन्य संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का मौका मिलेगा और सरकार आर्थिक मदद करेगी.
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बजट में मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना की घोषणा की गई थी जिसके तरह हर लड़की को 1500 रुपये दिए जाएंगे. यह राशि 21-60 साल की प्रत्येक महिला को दी जाएगी. उस वक्त वहीं बजट पेश करते वक्त यह जानकारी भी दी गई थी कि इस योजना को इसी महीने यानी जुलाई माह से लागू कर दिया जाएगा.