Haridwar: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में कांवड़ मेले के सम्बन्ध में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिन अधिकारियों को जो टास्क दिये गये थे, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने शेष रहे टास्क को दो दिनों के अंदर पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिये.
एसएसपी ने कहा कि अधिकारी हाईवे पर स्थित होटल, ढाबों एवं अन्य खाने-पीने की दुकानों का निरीक्षण करें. हाईवे पर लगने वाले भंडारों की सूची तथा भंडारा स्थल की क्षमता, वाहन पार्किंग की व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति का जायजा लें. प्रत्येक ड्यूटी पॉइंट पर लगने वाले पुलिस बल की संख्या की सूचना एवं ससाधनों की आवश्यकता पर कार्य किया जाए. अपने-अपने क्षेत्र स्थित थानों में ड्रोन की उपलब्धता एवं ड्रोन संचालक के नाम व मोबाइल नम्बर की सूची के सम्बन्ध में कार्य करें. कांवड़ मेला क्षेत्र में कहां-कहां बड़े व छोटे फायर टेंडर लगेंगे, उन जगहों को चिन्हित करें. बैरागी कैम्प में कितने छोटे फायर टेंडर लगेंगे उनकी सूची, फायर पुलिस बल की ड्यूटी की जानकारी दें. कांवड़ मेला ड्यूटी के लिए गैर जनपद एंव पैरामिल्ट्री फोर्स के रहने एवं खाने की व्यवस्था, सभी कर्मचारियों को बारिश के चलते बरसाती छाता इत्यादि देने के संबंध में निर्देश दिए गए.
बैठक में पिछले कांवड़ मेले में सामने आई कमियों को देखते हुए इस बार के ड्यूटी पॉइंट में, पॉइंट टू पॉइंट समीक्षा की गई और और ड्यूटी स्थल की ग्रेविटी के हिसाब से पुलिस फोर्स का चयन किया गया.
बैठक में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी ट्रैफिक क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह, सीएफओ अभिनव त्यागी, टीआई हरिद्वार सुशील कुमार, प्रभारी सीपीयू हितेश कुमार, प्रभारी कांवड़ सेल, वाचक कमल मोहन भंडारी, आरआई समरवीर रावत एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार