उत्तर प्रदेश में गोरखपुर रेल खंड के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है, जहां दोपहर (गुरुवार) चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए. बता दें ट्रेन चंडीगढ़ से असम के रास्ते डिब्रूगढ़ जा रही थी तभी अचानक यह दुर्घटना हो गई. इस हादसे में अबतक 2 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
वहीं एसडीआरएफ की टीम की तरफ से इस घटना रेस्क्यू करके डिब्बों में फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डिब्बों के पटरी से हटवाया गया है.
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है: राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/N0ed3okdaB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
इस घटना में घायलों समेत सभी लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. कॉल – 8957409292, 8957400965, 036-2731621, 9026624251 आदि पर कॉल करके मदद पा सकते हैं.
जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 18, 2024
इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से एक्स हैंडल पर ट्वीट कर इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि इस घटना में जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने और इस दुर्घटना में घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं.