Haridwar: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय चेन स्नैचिंग गैंग के सरगना समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए चेन स्नैचिंग की दो घटनाओं का खुलासा किया है. पकड़े गए आरोपितों का लम्बा आपराधिक इतिहास है. पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी गई सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त बाइक, चाकू व मास्टर चाबी बरामद की है.
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 15 जुलाई को कोतवाली ज्वालापुर में मीना सैनी ने रानीपुर मोड़ के पास 02 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा गले से सोने की चेन छीन कर ले जाने के संबंध में सूचना दी थी. इसी दिन कनखल थाना क्षेत्र में भी एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई थी.
एसएसपी ने बताया कि चेन स्नैचिंग की दोनों घटनाओं को अंजाम एक ही गिरोह के द्वारा दिए जाने की बात प्रकाश में आई. जनपद में सक्रिय गैंग की धरपकड़ के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय सक्रिय गैंग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव सहित कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह तीनों दिल्ली में पुलिस की नजरों में आने के कारण वहां से स्पोर्ट्स बाइक चोरी कर हरिद्वार आये तथा यहां पर इन्हीं चोरी की बाइकों से 15 जुलाई को दो चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया. उसके बाद कलियर होटल में रूके थे. चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली निकला चाहते थे. पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपने नाम प्रतीक झा उर्फ लव उम्र-26 वर्ष निवासी उत्तम नगर, जतिन उम्र 22 वर्ष निवासी बिंदापुर थाना डाबरी दिल्ली व कलमा उर्फ नबाब उर्फ कलाम हुसैन उर्फ सद्दाम उर्फ मो. सलीम उर्फ कुद्दू उर्फ सलीम मोहम्मद उम्र 25 वर्ष निवासी बिंदापुर दिल्ली बताए.
एसएसपी ने बताया कि आरोपित प्रतीक झा उर्फ लव गैंग का सरगना है तथा इसके खिलाफ दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर 39 मुकदमें दर्ज हैं, जबकि आरोपित जतिन के खिलाफ 23 मुकदमें तथा आरोपित कलमा के खिलाफ 27 मुकदमें दर्ज हैं.
हिन्दुस्थान समाचार