Dehradun: अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड एपी अंशुमान ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में ‘ऑपरेशन स्माइल’ के नोडल अधिकारियों व टीम प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अपर पुलिस महानिदेशक उत्कृष्ट कार्यों पर ‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियान की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
दरअसल, गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश के लिए एक मई से 30 जून तक दो माह का ‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियान चलाया गया था. अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदाओं की तलाश के साथ उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व उन्हें अपराधों में संलिप्त होने से रोकना है.
पुलिस मुख्यालय स्तर पर अभियान की नोडल अधिकारी व पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड कमलेश उपाध्याय ने अभियान के संबंध में जानकारी दी और कि देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में चार, शेष जनपदों व रेलवेज में एक कुल 26 तलाशी टीमें गठित की गई. प्रत्येक टीमों की सहायता के लिए एक-एक विधिक (अभियोजन अधिकारी) एवं टेक्निकल टीम (डीसीआरबी) का गठन किया गया.
टीमों ने गुमशुदाओं के परिजनों से मिलकर उनका भौतिक सत्यापन कर सूची तैयार किया. तलाशी टीमों ने अपने जनपद व अन्य जनपद के साथ अन्य राज्य जाकर गुमशुदाओं की तलाश की. गुमशुदाओं का मिलान प्रदेश व सीमावर्ती राज्यों में बरामद लावारिश शवों से भी किया गया. गुमशुदाओं को समस्त संभावित स्थानों पर तलाश किया गया. अभियान में कुल 1370 गुमशुदाओं को बरामद किया गया. इनमें 465 बच्चे, 391 पुरूष व 514 महिलाएं हैं. सर्वाधिक जनपद हरिद्वार में 272 व देहरादून में 269 गुमशुदाओं को बरामद किया गया. वहीं टीम प्रभारियों ने अभियान के अनुभवों को साझा किया.
आगे भी चलाया जाएगा ‘ऑपरेशन स्माइल’
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि वर्ष 2015 से चलाए जा रहे अभियान में यह अभियान सबसे सफल अभियान रहा. इस अभियान में कुल 1370 गुमशुदाओं को बरामद किया गया. इसमें चार गुमशुदा अन्य राज्यों में पंजीकृत हैं. गुमशुदाओं की बरामदगी के लिए ‘ऑपरेशन स्माइल’ आगे भी इसी प्रकार चलाया जाएगा. अपर पुलिस महानिदेशक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीम प्रभारी निरीक्षक जीतो काम्बोज (ऊधमसिंहनगर), निरीक्षक प्रदीप बिष्ट (हरिद्वार), उप निरीक्षक कल्पना पांडेय (देहरादून), उप निरीक्षक विनयता चौहान (देहरादून), अपर उप निरीक्षक देवेंद्र यादव (हरिद्वार) व उनकी टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. समीक्षा बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड पी. रेणुका देवी सहित देहरादून, टिहरी, ऊधमसिंहनगर के नोडल अधिकारी व टीम प्रभारी उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार