नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने शनिवार को टेलीफोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की. प्रधानमंत्री लक्सन ने भारत में आम चुनावों के बाद प्रधानमंत्री मोदी को उनके पुनः निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर कहा कि इस बात पर गौर करते हुए कि भारत-न्यूजीलैंड के रिश्ते साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों पर आधारित हैं, दोनों नेताओं ने आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.
I thank Prime Minister @Chrisluxonmp for his call and warm felicitations. Reiterated our firm commitment to take forward India-New Zealand ties, which are rooted in shared democratic values and people-to-people ties. Appreciate his efforts towards the security and well-being of…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2024
दोनों पक्षों के बीच हाल ही में हुए उच्च-स्तरीय संपर्कों से उत्पन्न गति को उजागर करते हुए, उन्होंने व्यापार और आर्थिक सहयोग, पशुपालन, फार्मास्यूटिकल्स, शिक्षा, अंतरिक्ष सहित अन्य क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.
प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूजीलैंड में भारतीय प्रवासियों के हितों की देखभाल के लिए प्रधानमंत्री लक्सन को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री लक्सन ने उनकी सुरक्षा और कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करने का आश्वासन दिया. PMO के अनुसार, दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की.
हिन्दुस्थान समाचार