नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली शराब घोटाले को लेकर तिहाड़ जेल में हैं. जहां उनकी सेहत बिगड़ने के दावों के बीच तिहाड़ जेल प्रशासन और बीजेपी की तरफ से आरोप लगाए जा रहे थे. वहीं अब दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की तरफ से इम मामले में दिल्ली के एलजी को पर लिखा गया है. जिसमें तबीयत बिगड़ने के पीछे की वजह बताई है.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के राज्यपाल वी.के. सक्सेना की एलजी को पत्र लिखा गया है. इसमें उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल डाइट चार्ट को फॉलो नहीं कर रहे हैं. वो सब कुछ जानकर अपनी डायट में लॉ कैलोरी फूड का सेवन कर रहे हैं . जिस कारण से उनका वजन कम हो रहा है. कुछ समय पहले ही जल मंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने अपने बयान में कहा था केजरीवाल का वजन लगातार कम हो रहा है हालांकि जेल प्रबंधन की तरफ उनके इन बयानों का खंडन किया गया था.
एलजी की तरफ से सख्त निर्देश
बता दें कि इन चिंताओं के मद्देनजर, दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वो निर्धारित डाइट और इंसुलिन की खुराकों का सख्ती से ख्याल रखें. इसके साथ-साथ किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी से बचने के लिए ब्लड शुगर लेवल को लेकर मॉनिटिरिंग करने की भी जरूरत पर जोर दिया है.
अपने बयान में क्या बोलीं थी आतिशी
आतिशी की तरफ से अपने हालिया बयान में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल को हार्ट अटैक आ सकता है, या फि उनका ब्रेन डैमेज हो सकता है. इसके लिए बाद में जिम्मेदार कौन होगा. उनके वजन में काफी गिरावट देखी गई है. पहले उनका वजन 70 किलोग्राम था वहीं वर्तमान में यह 61.5 किलोग्राम ही रहा गया है. साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जान को भी खतरा बताया है.
दिल्ली शराब घोटाले के चलते जेल में हैं केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली शराब घोटाले के चलते जेल में हैं उन पर ईडी और सीबीआई के मुकदमें चल रहे हैं. हालांकि मामला कोर्ट में है और जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित रख लिया गया है जिस पर अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी.