नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में लगातार अपना सातवां बजट पेश करेंगी. यह बजट 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा. वो सुबह 11 बजे मोदी 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी. सुबह नौ बजे बजट बनाने वाली मंत्रालय की टीम के साथ वित्तमंत्री का फोटो सेशन हुआ. इसके बाद सीतारमण बजट पेश करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन पहुँची.
इस बजट से देश के मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. ऐसे संकेत हैं कि वित्तमंत्री सीतारमण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए कदमों की घोषणा कर सकती हैं. बजट की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “यह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. हमारे पास जो पांच साल हैं, यह बजट उस यात्रा की दिशा तय करेगा. साथ ही 2047 में विकसित भारत के सपने को पूरा करने की नींव रखेगा.
वित्त मंत्रालय ने एक्स पर कहा है केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2024-25 सुबह 11 बजे लोकसभा के पटल पर रखेंगी. मंत्रालय ने कहा है कि विकसित भारत के बजट से संबंधित पल-पल की जानकरी और लाइव अपडेट मंत्रालय के एक्स हैंडल पर, फेसबुक, पीआईबी और https://finmin.gov.in/ पर लिया जा सकता है.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman met with various teams associated with making of Union Budget 2024-25 in New Delhi, earlier today evening.
She also visited the Budget Press housed within @FinMinIndia to review overall preparations.#BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/z90hRfHljH
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 22, 2024
अब से कुछ देर पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने उनका मुंह मीठा कराया.
All set for the FIRST BUDGET of MODI 3.0!
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman reaches Rashtrapati Bhawan and seeks nod of President Smt. Droupadi Murmu for the Budget 2024. #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/INb8mdq3v9
— BJP (@BJP4India) July 23, 2024
मंत्रालय के मुताबिक वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण पूरा होने पर केंदीय बजट 2024-25 का बजट दस्तावेज एंड्रॉइड और ऐप्पल ओएस दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा. इसके साथ ही यह “यूनियन बजट मोबाइल ऐप” पर अंग्रेजी और हिंदी में भी उपलब्ध होंगे.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसद में केंद्रीय बजट को मंजूरी देने के लिए बैठक हुई. बजट की प्रतियां संसद पहुंच चुकी हैं.
हिन्दुस्थान समाचार