Budget 2024: मोदी 3.0 सराकार का पहला आम बजट संसद में पेश हो चुका है. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 7वीं बार बजट पेश करके इतिहास रच दिया है. इस बार कई प्रकार की घोषणाएं की गई हैं जिसमें सरकार ने कई सेक्टरों का ध्यान रखा है. ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि आम बजट में मिडिल क्लास क्लास के लिए क्या कुछ खास रहने वाला है, कौन सी चीजों के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है है और किसे सस्ता किया गया है. इसके बारे में विस्तार से नीचे बताने जा रहे हैं.
इस बार के बजट के तहत सरकार ने कई वस्तुओं से कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है. इसमें कैंसर की दवाईयों को भी शामिल किया गया है जोकि एडीश्नल चार्ज होने से महंगी हो जाती हैं. बतां दें कि मोबाइल और चार्जर के साथ कई इलेक्ट्रिक उपकरणों पर भी बीसीडी को 51 प्रतिशत तक घटाया गया है. इसके साथ ही सोने और चांदी की कीमतों भी कस्टम ड्यूटी को अब 6 प्रतिशत तक कम किया गया है जिसके इसकी कीमत कम हो सकते हैं.
कौन सी चीजें हुईं सस्ती
मोबाईल चार्जर
कैंसर की दवाईयां
सोना-चांदी हुए सस्ते
प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी कम
इंपोर्टेड ज्वैलिरी
मछली का भोजन
रसायन और पेट्रोलियम
चमड़े से बनी वस्तुएं
पीवीसी फ्लैक्स बैनर
एक्सरे मशीन
कपडे़
बिजली के तार
इन चीजों के बढ़े दाम
प्लास्टिक प्रोडक्ट्स
सोलर ग्लास
टेलिकॉम प्रोडक्ट्स
अमोनियम नाइट्रेड
हवाई जहाज से यात्रा महंगी
पेट्रोकेमिकल