Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट में उत्तराखंड को स्पेशल पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद देवभूमि उत्तराखंड विकास पथ पर निरंतर अग्रसर है. इस स्पेशल पैकेज के माध्यम से प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य की विकास की गति को बाधित नहीं कर सकेगी.
LIVE: केंद्रीय बजट 2024-25 पर जानकारी साझा करते हुए
https://t.co/GJNU2SEi6b— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 23, 2024
धामी ने कहा कि केंद्रीय बजट विकसित भारत को आधार बनाकर भारतवासियों की आकांक्षाओं को साकार करेगा. विकसित भारत के लिए नौ प्राथमिकताओं को बजट में सम्मिलित किया गया है, जो भारत की आर्थिकी मजबूत बनाने के साथ नागरिकों के उत्थान को भी सुनिश्चित करेगी. केंद्रीय बजट में मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया जाना ऐतिहासिक निर्णय है. इसके माध्यम से देश के गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु-सूक्ष्म उद्यम और अधिक सशक्त होंगे. निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों के मजबूत होने से देश की आर्थिकी सशक्त होगी और प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखण्ड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देने की घोषणा करने हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय वित्त मंत्री जी!
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में… pic.twitter.com/2cNQ3HMmXg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 23, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया गया है. निश्चित तौर पर इनके माध्यम से रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त होंगे और विकसित भारत की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा. धामी ने कहा कि किसान कल्याण के प्रति मोदी सरकार समर्पित है. कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने और अन्नदाताओं की आजीविका में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय बजट में कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने के साथ किसानों की आय में वृद्धि और उनके कल्याण को लिए गए निर्णय अभिनंदनीय हैं.
हिन्दुस्थान समाचार