Budget Session 2024: केंद्रीय बजट के 2024 मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया जिसे लेकर आज चर्चा होनी है. मगर इससे पहले ही विपक्ष ने अपना मोर्चा खोल दिया है. कई विपक्षी दलों की तरफ से बजट को लेकर सरकार की आलोचना की जा रही है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को किसान नेताओं से मुलाकात की. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इनके साथ कुछ अन्य मांगों को लेकर वे लोकसभा में नेता विपक्ष से आज संसद में मिले.
वहीं इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के सभी आरोपों का खंडन किया कि विपक्षी साशी राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है. वित्त मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि किसी राज्य का बजट भाषण में नाम नहीं लिया गया, इसका अर्थ यह नहीं है कि उस राज्य को कुछ नहीं दिया गया.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज इसे मुद्दा बनाया. इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को समझना चाहिए कि हर राज्य के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत आवंटन होता है. कांग्रेस पार्टी ने सालों तक देश में बजट पेश किया है. उन्हें भी पता है कि बजट भाषण में हर राज्य का नाम नहीं लिया जाता.
वित्त मंत्री ने महराष्ट्र का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के वडावन में 76 हजार करोड़ से पोर्ट का निर्माण होने जा रहा है. उसका बजट भाषण में जिक्र नहीं है. इसका अर्थ नहीं है कि केन्द्र ने आवंटन नहीं किया. केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत हर राज्य के लिए आवंटन किया जाता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान नेताओं से कहा कि मोदी सरकार ने अपने बजट में किसानों की मांगों को नजरअंदाज किया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी खामोश नहीं बैठेगी. किसानों की आवाज को पार्टी सड़क से संसद तक बुलंद करेगी. हम अन्नदाताओं को न्याय दिलाकर रहेंगे. इस दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आप नेता चरण सिंह चन्नी भी मौजूद रहे.
राहुल गांधी ने किसान नेताओं के साथ संसद के मकर द्वार पर मीडिया को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कानूनी गारंटी का पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जिक्र किया था. यह कानूनी गारंटी दी जा सकती है. इस संबंध में वे आईएनडीआई गठबंधन के अन्य नेताओं से बातचीत करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कांग्रेस नेता ने हमारी बात सुनी. एमएसपी पर कानूनी गारंटी पर उन्होंने हमें आश्वासन दिया है.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “यह बजट सिर्फ अपने सहयोगियों को संतुष्ट करने के लिए है… उन्होंने किसी को कुछ नहीं दिया।” pic.twitter.com/fSM1nhTft8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर निधाना साधते हुए कहा कि ये बजट केवल और केवल सरकार अपने सहयोगियों को संतुष्ट करने के लिए लाई है जिसने किसी को कुछ भी नही दिया.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय बजट के विरोध पर कहा, “ये मोदी जी का कुर्सी बचाओ बजट है, सत्ता बचाओ बजट है, बदला लो बजट है। इस बजट से देश के 90% राज्य और 90% से अधिक लोग अलग-थलग कर दिए गए हैं। बजट भाजपा की सत्ता बचाने के लिए नहीं हो सकता, देश की जनता की… pic.twitter.com/9hME9XQ1sS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
वहीं कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बजट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस बजट को पीएम मोदी का कुर्सी बचाओ बजट बताया है. साथ ही इसे सत्ता बचाओ और बदला लो बजट भी बताया. उन्होने कहा कि इससे देश के 90 प्रतिशत लोगों को अलग-थलग कर दिया गया है.