Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक दबाव में कारोबार करते नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद से ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टेक महिंद्रा और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 3.14 प्रतिशत से लेकर 1.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, नेस्ले, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2.61 प्रतिशत से लेकर 1.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,216 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,783 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 433 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 18 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 85.66 अंक की कमजोरी के साथ 80,343.38 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर करीब 90 अंक की मजबूती के साथ 80,519.58 अंक तक पहुंचने में सफल रहा. लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इसने दोबारा लाल निशान में 80,087.29 अंक के स्तर तक गोता लगा दिया. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 133.14 अंक की कमजोरी के साथ 80,295.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 34.10 अंक की कमजोरी के साथ 24,444.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव होता. खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 24,504.25 अंक तक पहुंच गया. वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 24,373.45 अंक तक गोता भी लगाया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 29.95 अंक की गिरावट के साथ 24,449.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 73.04 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,429.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 30.20 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,479.05 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था.
हिन्दुस्थान समाचार