Kedarnath: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया. मंदिर दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री केदारनाथ धाम से पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे वापस देहरादून के लिए रवाना हुए.
#WATCH केदारनाथ: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज बाबा से प्रार्थना की है कि संपूर्ण प्रदेशवासियों को सभी प्रकार की सुख-समृद्धि दें, सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें और हमारा प्रदेश आगे बढ़े…प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक… pic.twitter.com/UwkS0WM6aV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया और केदारनाथ यात्रा के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, समन्वयक आरसी तिवारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रमोद बगवाड़ी, विपिन तिवारी, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, विक्रम रावत और ललित त्रिवेदी सहित तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार