भारत के दिग्गज शूटिंग के खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. बिंद्रा को यह सम्मान 10 अगस्त को पेरिस में आयोजित पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा. गौरतलब यह है कि बिंद्रा को यह पुरस्कार ओलंपिक आंदोलन में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा. आपको बता दें कि अभिनव यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले दुसरे भारतीय होंगे.
IOC के अध्यक्ष ने पत्र लिखकर दिया आमंत्रण
भारत के लेजेंडरी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को मिलने वाले ओलिंपिक ऑर्डर अवॉर्ड को लेकर IOC के अध्यक्ष थॉमस बाच ने बिंद्रा को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है. पत्र में लिखा गया है कि ‘IOC कार्यकारी बोर्ड ने तय किया है कि आपको ओलिंपिक मोमेंट की सराहनीय सेवा के लिए ओलिंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया जाए.’ बिंद्रा को यह अवॉर्ड दिए जाने पर भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुशी जाहिर की है.
कौन है पहली भारतीय
इससे पहले, 1983 में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को यह अवॉर्ड मिला था. IOC ओलिंपिक की मेजबानी करने वाले देश के राष्ट्र प्रमुख को भी यह अवॉर्ड दिया जाता है. जिसके तहत यह 1983 में मुंबई में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दिया गया था.
किन दिग्गजों को दिया जाता है यह पुरस्कार
1.ओलंपिक ऑर्डर ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है.
2. 1975 में स्थापित इस पुरस्कार ने ओलंपिक डिप्लोमा ऑफ मेरिट की जगह ली और यह उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने खेल के क्षेत्र में असाधारण योग्यता का प्रदर्शन किया है.
3. साथ ही उन को जो ओलंपिक आंदोलन में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करतें हैं.
4. IOC ओलिंपिक की मेजबानी करने वाले देश के राष्ट्र प्रमुख को भी यह अवॉर्ड दिया जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर अभिनव को दी बधाई. आपको बता दें कि अभिनव ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. पीएम मोदी ने कहा-” यह हर भारतीय को गौरवान्वित करता है कि अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया जा रहा है. उन्हें बधाई. चाहे वह एक एथलीट के रूप में हो या उभरते खिलाड़ियों के गुरु के रूप में, उन्होंने खेल और ओलंपिक आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान दिया है.”
It makes every Indian proud that @Abhinav_Bindra has been awarded the Olympic Order. Congratulations to him. Be it as an athlete or a mentor to upcoming sportspersons, he has made noteworthy contributions to sports and the Olympic Movement.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2024