Rudraprayag: उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग-मदमहेश्वर ट्रैक पर गोडार में नदी पर बना वैकल्पिक पुल बह गया है. ट्रैक पर कुछ लोग हैं, जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इस दौरान मदमहेश्वर धाम में 100 यात्री फंसे हुए बताए जा रहे हैं. जिनकों रेस्क्यू करके निकाला जा रहा है. मदमहेश्वर घाटी में मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है जिससे मोरखंडा नदी उफान पर है.
बता दें कि पिछले साल ही 14 अगस्त को मोरखंडा नदी पर बना 70 के दशकर के लोहे का पुल मोरखंडा नदी के तेज बहाव के चलते बह गया. उस समय 500 से ज्यादा यात्रियों को रांसी गांव पहुंचाया गया था. इसके बाद आवाजाही को सुचारू रखने के लिए अस्थायी पुल बनाया गया था जोकि अब बह चुका है. राहत की बात रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ.
आपदा प्रबंधन, रुद्रप्रयाग के अनुसार, इस ट्रैक पर नदी पर बना वैकल्पिक पुल टूट गया है. सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की तरफ से एक्शन लिया गया और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना किया गया है. सेनानायक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार एक अतिरिक्त टीम बैकअप के रूप में निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार