मुंबई/नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लाइफ-टाइम हाई के रिकॉर्ड स्तर 1,178.60 पर पहुंच गया. इसके साथ ही LIC का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 7.34 लाख करोड़ पर पहुंच गया है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर LIC का शेयर भाव कारोबार के दौरान 1,178.60 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले कंपनी का शेयर 9 फरवरी, 2024 को 1175 रुपये प्रति शेयर के ऑल-टाइम हाई पर था. इस शानदार प्रदर्शन के कारण इस साल की शुरुआत से अबतक इस स्टॉक ने 38.61 फीसदी का रिटर्न दिया है. ये आंकड़ा बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी से बहुत अधिक है, जिन्होंने क्रमशः 11.24 फीसदी और 12.86 फीसदी का रिटर्न दिया है.
शेयर बाजार में LIC के शेयर में आई तेजी की वजह से LIC देश की आठवीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है. इसके साथ ही सरकार द्वारा सूचीबद्ध PSU कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद दूसरे स्थान पर है. फिलहाल BSE सेंसेक्स पर LIC का शेयर 30.55 अंक यानी 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 1,191.05 पर ट्रेंड कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि चालू वित्त 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में LIC का शुद्ध लाभ 9,544 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 683 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था.
हिन्दुस्थान समाचार