Chamoli Cloud Burst: उत्तराखंड के चमोली जिले में मूसलादार बारिश का दौर जारी है, इससे की कई संपत्तियों को नुक्सान पहुंचा है. वहीं कर्णप्रयाग-ग्लादम नेशनल हाईवे पर और नलगांव और पंतीगांव से बादल फटने की खबसे सामने आई है. इससे इन क्षेत्रों में तबाही मच गई है. बादल फटने से मलबा हाईवे पर जाकर उन्हें ब्लॉक कर रहा है इसके चलते नलगांव, पंतीगांव, आमसौड़, हरमनी जैसे कई स्थानों पर हाईवे बंद हो चुके हैं.
बादल फटने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आया, लोग भी दहशत में दिखाई दिए, लैंड स्लाइड होने से जिला मुख्यालय में गोपेश्वर में दो गाड़ियां मलबे में दबी हुई नजर आईं. वही फादल बादल फटने से आए सैलाब के चलते मलबा विद्युत विभाग सब स्टोशनों में भी घुस गया और वहां पर रखे ट्रांसफार्मर हाईबे पर मलबे के साथ जा पहुंचे. बता दें कि जिले में कई दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है जिसके चलते लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश और लैंड स्लाइड की घटनाएं कई जगहों पर नुक्सान पहुंचा रही हैं. नलगांव और आमसौड़ से मलबार बहकर सड़कों पर आ रहा है जिससे मार्ग अवरूद्ध हो रहे हैं. आवाजाही को शुरू करने के लिए कई जेसीबी मशीनों को बुलाया गया है जोकि अपने काम में लग गए हैं. कई जगहों पर बादल फटने से लोगों के घरों में पानी घुस गया जिसके चलते उन्हें एक ही जगह पर रुकने को मजबूर होना पड़ा.