बरेली: आला हजरत खानदान की बहू रह चुकीं निदा खान को फिर भयभीत कर देने वाली धमकी मिल रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए उनको धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं. धमकी में, उनका सिर काटकर चौराहे पर लटकाने जैसी दिल-दहलाने वाली बात कही गई है. आपको बता दें कि हजरत हैल्पिंग सोसाइटी चलाने वालीं निदा खान कई साल से अपने शौहर शीरान रजा खां के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं. इस मामले में कोर्ट ने उनके शौहर को निदा खान को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है.
पूरे मामले से कराया अवगत
सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर आंतकीत धमकियां मिलते ही निदा खान ने पूरा मामला बताते हुए, उन्होंने सुरक्षा की गुहार और मुख्यमंत्रा योगी से शिकायत की है. उन्होंने ये भी बताया कि 2 दिन पहले उनकी घरेलू हिंसा को लेकर किराये के मद में शीरान रजा की तरफ से दिए जाने वाले चार हजार रुपये को बढ़ाकर दस हजार रुपये प्रती माह कर दिया था. उसके साथ ही जुर्माने की राशी बढ़ाकर 10 लाख देने का आदेश भी जारी कर दिया गया है.
पुलीस रही खामोश
पीड़िता निदा खान ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा कि कोर्ट से उनके पक्ष में आदेश निकलते ही उनको एक्स पर लगातार धमकियां मिलने लगी. धमकी देने वाले ने लिखा है कि तेरा सिर काटकर चौराहे पर लटका दूंगा और साथ ही बेहद गलत भाषा का प्रयोग किया गया है. निदा ने भी एक्स पर लिखा है कि जब भी वह अपने हक की लड़ाई लड़ती हैं, तब उन्हें इस तरह से आतंकित किया जाता है. पहले भी उनको लगातार धमकाया गया है. पुलिस उनके मामले में खामोश रहती है.
निदा की क्या है माँग ?
पीड़ित निदा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि शीरान के खिलाफ गुजारा भत्ता न देने पर गिरफ्तारी वारंट जारी है. वह चाहती हैं कि पुलिस या तो गुजारा भत्ता दिलाए या फिर शरीन को गिरफ्तार करे, लेकिन पुलिस इन दोनों ही चिजों को नजर अंदाज कर रही है. कोर्ट में चल रहे उनके घरेलू हिंसा की कानूनी लड़ाई के चलते कट्टरपंथी उनके जान के दुश्मन बन गए हैं और अलग- अलग तरीके से उन्हें धमकाने की कोशिश कर रहे हैं.