नई दिल्ली: प्रधानमंत्री की अध्यता वाली नीति आयोग की नौवी बैठक हुई, इस मीटिंग में बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी वॉकआउट करने के लेकर खबरों में आ गई है. उनकी तरफ से आरोप लगाया गया है कि उन्हें बोलने का पर्याप्त समय नहीं मिला और केवल 5 मिनट में ही माइक बंद कर दिया गया. इस पर अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से करारा जवाब दिया गया है.
#WATCH पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सीएम ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया। हम सभी ने उन्हें सुना। प्रत्येक सीएम को आवंटित समय दिया गया था और उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया था जो हर टेबल के सामने… pic.twitter.com/I0F2gkXUIs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2024
सीएम ममता बनर्जी के अरोपों पर जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सीएम ममता बैठक में शामिल हुईं और हम सभी ने उनकी बातों को सुना. मुख्यमंत्री को तय किया गया समय ही दिया गया जो की व्यक्ति की टेवल पर चल रहा था. इसके बाद भी उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका माइक बंद किया गया, यह पूरी तरह से झूठ है.
सीतारमण ने आगे बताया कि बैठक में शामिल हर मुख्यमंत्री को बोलने का उचित समय दिया गया. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम की तरफ से कहा गया कि उन्हें बोलने का समय नहीं दिया गया. उन्हें झूठ पर आधारित नैरेटिव को नहीं फैलाना चाहिए.
नीति आयोग की में शामिल केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की तरफ से कहा गया कि संसद में कोई कभी नहीं कहता कि मुझे बोलने नहीं दिया गया या फिर मेरा माइक बंद कर दिया गया. यह पूरी तरह से अफवाह है और जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. उनकी तरफ से कहा गया कि वो बैठक में मौजूद थे और उन्हें पूरा यकीन है कि ऐसा नहीं हुआ होगा.