नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिशा प्रिया को यमन की सुप्रीम कोर्ट में यमन को एक नागरिक की हत्या के मामले में मौत की सजा सुना दी है.आपको बता दें कि उस नागरिक का नाम तलाल अब्दो महदी है. यह मामला अभी यमन के राष्ट्रपति के हाथ में है. जबकी दया याचिका पर कोई कार्रवाई नहीं की है. भारत सरकार ने शुकरवार को इसकी जानकारी लोकसभा में दी थी.
निमिषा की सुरक्षा में लगी है भारत सरकार: राज्य मंत्री
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में लिखित सवाल का जवाब देते हुए बताया कि भारत सरकार इस मामले में भारतीय नर्स को हर संभव सहायता प्रदान कराने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार की कोशिश है कि महिला तक राजनयिक मदद पहुंचाई जाए. साथ ही निमिषा को वकील भी मुहैया कराया गया है.
क्या है ‘ब्लड मनी’?
ब्लड मनी के अनुसार हत्यारे या उसके परिवार की ओर से मारे गए किसी व्यक्ति के परिवार को दी जाने वाली मुआवजे राशि को दिया जाना. इसको देखते हुए भारत सरकार कि कोशिश है कि ब्लड मनी प्रक्रिया के जरिए निमिषा प्रिया की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की जा सके.