अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सिंथन-कोकरनाग मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार सड़क से फिसलकर पास की खाई में पत्थरों पर जा गिरी, जिसके कारण कार में सवार एक पुलिसकर्मी और पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई.
कोकरनाग के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) सुहेल अहमद ने बताया कि यह दुर्घटना दक्सुम नाका से 20 किलोमीटर दूर आरशान हट के पास हुई. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी इम्तियाज अहमद अपने पांच बच्चों और दो महिलाओं के साथ उस समय कार में सवार थे, जब किश्तवाड़-अनंतनाग मार्ग पर आरशान स्थान पर यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि मृतक इम्तियाज किश्तवाड़ से माडवा किश्तवाड़ में अपने घर वापस आ रहे थे, जहां उनकी तैनाती थी.
परिवार के सदस्यों की हुई पहचान
इम्तियाज राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी किश्तावर, उम्र 45 वर्ष
अफरोजा बेगम पत्नी इम्तियाज़ अहमद राथर निवासी किश्तावर, उम्र 40
रेशमा पत्नी माजिद अहमद, उम्र 40 वर्ष
अरीबा इम्तियाज पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 12 वर्ष
अनिया जान पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 10 वर्ष
अबान इम्तियाज़ पुत्री इम्तियाज, उम्र 6
मुसैब माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 16 वर्ष
मुशैल माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 8 साल
खबर अपडेट की जा रही है
हिन्दुस्थान समाचार