Paris Olympic 2024: इन दिनों पेरिस ओलंपिक सभी का ध्यान खींच रहा है, जिसमें भारत के 77 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसे लेकर स्पोर्ट्स लवर्स की एक्साइटमेंट सांतवे आसमान पर है. वहीं इस बीच शूटिंग से भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है. खलाड़ी निशानेबाज मनु भाकर वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल्स ने इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. मनु ने 60 शॉट के अंकों के साथ क्वालिफाई करके 580 अंक पाए हैं और तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
बता दें कि मनु भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96 और पांचवी में 96 व छठी 96 अंक पाए हैं. इस प्रतिस्पर्धा में मनु तीसरे स्थान पर रहीं. फाइनल के लिए उनका मुकाबला कल (28 जुलाई) को भारत के समय के हिसाब से 3.30 मिनट पर होगा.
बता दें कि इससे पहले भारतीय निशानेबाज टीम फाइनल में जाने से बाहर हो गई है. सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह फाइनल से बाहर हो गए हैं. फाइनल के लिए टॉप 8 शूटर्स को जगह मिली. वहीं सहबजोत क्वालिफिकेशन में 577 के कुल स्कोर के साथ नौंवे स्थान पर रहे वहीं अर्जु न 574 अंकों के साथ 18वें स्थान पर रहे.