नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन की ओर से भारतीय महिला एथलीट मनु भाकर को बधाई दी. Paris Olympic 2024 में रविवार को मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टर इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था. 22 वर्षीय भाकर ने कांस्य पदक के साथ निशानेबाजी में भारत के 12 साल के ओलंपिक पदक के सूखे को खत्म किया और भारत के लिए इसी स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज बन गईं.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष बिरला ने कहा कि 28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टर स्पर्धा में भारत की मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वह इस स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उनकी सफलता से पूरे देश में उत्साह और उमंग का वातावरण बन गया है.
उन्होंने कहा कि मैं सदन और अपनी ओर से मनु भाकर को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं. हम पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहे अन्य खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं देते हैं. हम आशा करते हैं कि वे अपने शानदार प्रदर्शन से इन खेलों में देश का मान बढ़ाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार