काराकास: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सोमवार तड़के राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित घोषित किया गया. देश के अधिनायकवादी नेता मादुरो को इस बार के चुनाव में विपक्ष की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. देश के चुनाव प्राधिकरण ने दावा किया कि मादुरो को 51.2 प्रतिशत और मुख्य विपक्षी उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज को 44.2 प्रतिशत वोट मिले. आपको बता दें कि वह लगातार तीसरी बार वेनेजुएला के राष्ट्रपति चुने गए हैं. हालांकि विपक्ष ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए नतीजों पर सवाल उठाए हैं, वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था. देश के विभिन्न मतदानकेंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई थी और करीब 2 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया था.
विपक्ष अपनी जीत को लेकर था आश्वस्त
वेनेजुएला के चुनाव आयोग नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल के प्रमुख एल्विस एमोरोसो ने बताया कि निकोलस मादुरो को 51 प्रतिशत वोट मिले. वहीं विपक्ष के नेता एडमुंडो गोंजालेज को 44 प्रतिशत मत मिले. विपक्ष अपनी जीत को लेकर इतना सुनिश्चित था कि चुनाव नतीजे आने से पहले ही विपक्ष के नेताओं ने सोशल मीडिया पर जीत के दावे करना और जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था. एग्जिट पोल्स के नतीजों भी साफ कर रहे थे कि गोंजालेज बड़े अंतर से जीत रहे हैं, जिससे विपक्ष के हौसले बुलंद थे. हालांकि जैसे ही नतीजे सामने आए तो विपक्ष हैरान रह गया. विपक्ष चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार