IND Vs ARG Hockey: पेरिस ओलंपिक में पूल बी का मैच भारत और अर्जेंटिना के बीच खेला गया. यह मैच देखने में दिलचस्प रहा क्योंकि आखिरी सीटी बजने तक 1-1 की बराबरी पर मैच खत्म हुआ. अर्जेंटिना ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर टीम को आगे किया जिसके बाद काफी देर तक भारतीय टीम भी गोल के लिए संघर्ष करती रही. आखिर में भारत को मिले पेनल्टी कोर्नर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके टीम को सफलता दिलाई. उनका यह गोल मील का पत्थर साबित हुआ जिसकी बदौलत भारत बराबरी कर पाया.
बता दें कि भारतीय टीम ने इससे पहले न्यूजीलैंड को हराया था. आगे उनका सामना मंगलवार को आयरलैंड से होगा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आखिरी पलों में गोल दागकर मैच को 1-1 की बराबरी पर ड्रॉ किया.
भारतीय हॉकी टीम ने अपनी जीत के अभियान की शुरूआत जीत के साथ ही की. जहां पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया जोकि बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक समय पर स्कोर 2-2 की बराबरी पर था. उस दौरा कैप्टन हरमनप्रीत को अंतिम दौर में पैनल्टी स्ट्रौक में किए गए सफल गोल से जीत मिली. ऐसे में भारतीय टीम को आगे के मुकाबले काफी सूझ-सूझ के साथ खेलने की जरूरत हैं.