नई दिल्ली: केरल के वायनाड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण हुए विनाशकारी भूस्खलन में अब तक 40 से ज्यादा की मौत की खबर है और हजारों लोग घायल हुए हैं. इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से घटनास्थल पर संकट में फंसे हुए लोगों की मदद करने का आह्वान किया है.
जे पी नड्डा ने ‘ एक्स’ पर अपने संदेश में शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे केरल के वायनाड में हुए विनाशकारी भूस्खलन से अत्यंत दुःखी हैं. उन परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं. ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें.
Deeply saddened by the devastating landslide in Wayanad, Kerala. My heartfelt condolences to the families who have lost their loved ones. I am praying for the speed recovery of the injured. May God grant strength to the bereaved families to endure this hour of grief.
Kerala…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 30, 2024
उन्होंने कहा कि केरल भाजपा अध्यक्ष और वायनाड से भाजपा उम्मीदवार रहे सुरेन्द्रन घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने केरल के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से दिशा-निर्देशों के अनुसार बचाव प्रयासों में सहायता करने और संकट में फंसे लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है.
हिन्दुस्थान समाचार