Dehradun: भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यह यात्रा अध्यक्ष बचाओ पद की यात्रा है. किशोर उपाध्याय प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.
भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रतिपक्ष गंभीर स्थितियों को भी समझने की लगातार भूल कर रहा है. जिस प्रकरण पर जो रक्षा यात्रा कर रहा है, उसे ध्यान रखना चाहिए कि उसी केदारधाम में 2013 में कांग्रेस ने क्या किया था जबकि वर्तमान संदर्भ में दानदाता ने ही सब कुछ किया है. ऐसे में किसी प्रकार की अव्यवस्था का अर्थ ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि यह केदारधाम रक्षा यात्रा नहीं, अध्यक्ष बचाओ यात्रा है. हमारे मुख्यमंत्री ने सदैव धामों की रक्षा करने के साथ-साथ उनके सम्मान की भी रक्षा की है. अब कोई भी मंदिर धाम के नाम से नहीं बन पाएगा.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गंगा को समर्पित हैं. 2014 में उन्होंने कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है और 2024 में कहा कि मुझे मां गंगा ने गोद लिया है. यह हम सबके लिए सम्मान का विषय है. केदारधाम, बद्रीधाम और मां गंगा के लिए प्रधानमंत्री कितना कुछ कर रहे हैं, यह किसी से अछूता नहीं है लेकिन कांग्रेस अपनी उठापटक और आपसी प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए यह यात्रा निकाल रही है. उन्होंने कहा कि जो नेता स्वयंभू हैं, उन्हें केदारनाथ के संदर्भ में इस तरह की यात्रा निकालने का कोई औचित्य ही नहीं है.
किशोर उपाध्याय ने केदारनाथ के चुनावी परिदृश्य की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस रक्षा यात्रा नहीं चुनाव यात्रा निकाल रही है. इसे जनता जान चुकी है. विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि शैलारानी रावत का परिवार लगातार समाजसेवा में जुटा रहा है और उनके न रहने पर उस परिवार की प्रतिष्ठा कम नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष को संवेदनशील मामलों में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इस भूमिका का निर्वहन नहीं किया. जनता भले ही कांग्रेस को माफ कर दे लेकिन बाबा केदार कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा एक शहर का नाम बदलने पर प्रतिक्रिया देते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि क्या कांग्रेस कर्नाटक के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगेगी. उन्होंने साफ कहा कि अंधेरे में कांग्रेस के नेता अपने काम कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिलते हैं और दिन में उनका विरोध करते हैं.
हरीश रावत की चर्चा करते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए हारने का इतिहास बनाया है, जो अपने आप में महत्वपूर्ण है. पिछले दिनों कांग्रेस के पीएल पूनिया उत्तराखंड आए थे. उनसे करन माहरा विरोधी गुट ने मिलकर इनको हटाने की बात कही. उस समय कांग्रेस बचाओ करन हटाओ की मांग की गई थी. यह यात्रा उसी का प्रमाण है.
भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि यह कांग्रेस की यात्रा प्रदेश अध्यक्ष बचाने की यात्रा है . पीएल पूनिया से मिले कांग्रेस धड़ों को निष्क्रिय करने का एक उपक्रम है. कांग्रेस की आपसी गुटबंदी और कांग्रेस बचाओ करन हटाओ को समाप्त करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार से जब यह यात्रा प्रारंभ हुई थी तब भी प्रमुख नेता गायब थे और पौड़ी के स्थानीय लोग भी विशेषकर पोस्टर ब्वाय भी इस यात्रा में शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय एक ओर कांवड़ और दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा का समय है. चारधाम यात्रा भी सुचारू चल रही है. सरकार के कामों से जनता का ध्यान बंटाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है, जो उचित नहीं है. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. आरपी रतूड़ी, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, राजेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार