Ismail Haniyeh Death: इजराइल और हमास का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है, हाल ही में इजरायल ने हमास के चीफ कमांडर इस्माइल हानिया को मार गिराया है. सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में सुबह तड़के यह खबर आग की तरफ दुनिया भर में आग की तरह फैल गई. एक दिन पहले ही हमास चीफ को ईरान के नए चीफ के शपथ ग्रहण में स्पॉट किया गया था. वहीं इजराइल की तरफ से इस हमले पर ऑफिशियल प्रतिक्रिया सामने आई है.
बता दें कि हमके बाद इजरायल में जश्न मनाना शुरू कर दिया था, हालांकि हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी. जिसके बाद फिर इजराइल के धरोहर मंत्री अमीचाय एलियाहू की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया दी गई है. उनकी तरफ से कहा गया कि इस दुनिया से गंदगी को साफ करना जरूरी है जिसका सिर्फ यही एक तरीका है. हालांकि प्रधानमंत्री नेत्न्याहू ने अभी अपने सभी मंत्रियों को इस विषय पर बोलने से साफ मना कर दिया है.
हमास चीफ को आखिरी बार ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान देखा गया था जहां उसने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकत की थी. यह सभी काम बीते दिन ही हुए थे जिसके बाद बुधबार को इजराइल की तरफ से इस्माइल के घर को ही उड़ा दिया गया. यह हमला तेहरान स्थित हानिया के आवास पर किया गया जिसकी जानकारी बाद में ईरान की एक न्यूज एजेंसी ने दी. इस हमले में इस्माइल हानिया के बॉडिगार्ड्स को भी मार दिया गया.