Uttarkashi: प्रदेश के उत्तरकाशी जनपद में इन दिनों तेज बारिश का सितम जारी है. वहां के मोरी, बड़कोट, डुंडा, भटवाड़ी तहसील क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते आठ मवेशियों के नदी में बहने की सूचना है. इस क्षति के आकलन के लिए राजस्व विभाग की टीम हर प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाई. कई स्थानों पर पटवारी गांव तक नहीं पहुंचने से ग्रामीण परेशान हैं.
सिरी निवासी एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्ये सिंह राणा ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि डीएम एवं क्षेत्रीय विधायक से वार्ता कर जल्द नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करवाने का अनुरोध किया जायेगा, जिससे पीड़ित ग्रामीणों को राहत मिल सके. उन्होंने बताया कि सिरी गाड़ में भयंकर जल सैलाब के कारण विजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, पंचम सिंह आदि की गाय-भैंस बह गये तथा नदी के किनारे कई घराट (पनचक्किया ) तथा गौशालाओं को नुकसान हुआ है. बाढ़ से ग्राम सभा सिरी, ढुंग, कोनगढ, धौन्तरी के ग्रामीणों की उपजाऊ कृषि भूमि बह गयी है. गांव में अतिवृष्टि से भारी तबाही मची है.
उल्लेखनीय है कि गाजण पट्टी के ग्राम सिरी पट्टी में बादल फटने के कारण ग्राम सिरी गाड में अत्यधिक पानी व मलबा आने के कारण बाढ़ की चपेट में छानियां , मवेशियों में आठ भैंस, गाय व बैल भी बह गये हैं. नदी के आस पास रह रहे ग्रामीणों ने रात्रि को अन्यत्र भागकर जान बचाई है.
हिन्दुस्थान समाचार