Uttarkashi: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जय किशन ने शुक्रवार को यमुनोत्री धाम पहुंचकर क्षतिग्रस्त मन्दिर समिति से जुड़ी परिसंपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया. उन्होंने यमुनोत्री धाम पहुंचने से पूर्व जानकीचट्टी में यमुना नदी के जलस्तर से क्षतिग्रस्त पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. पार्किंग स्थल में होने वाले कार्यों को लेकर सम्बंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. यमुनोत्री धाम में हुये नुकसान का शीघ्र आकलन कर इस ओर निमार्ण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने के भी उन्होंने निर्देश दिये.
उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा सुगम व सुरक्षित तरीके सम्पादित करने के लिये सजगता से कार्यों का निर्वाहन किया जाना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से घटित प्राकृतिक घटना के दौरान अविलंब आपदा कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क स्थापित किया जाये.उन्होंने यात्रा पड़ावों व यमुनोत्री धाम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका के तहत फूल, धूप, स्थानीय काष्ठ कला, ऊनी वस्त्रों को विक्रय करने की उपलब्धता को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. उनके द्वारा आजीविका कार्यों को और प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी.
हिन्दुस्थान समाचार