Dehradun: मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से शुक्रवार को सचिवालय में प्रदेश में आपदा की स्थिति और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव गृह शैलेश बगोली, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय को सचिवालय बुलाकर उनसे प्रदेश में आपदा की स्थिति और राहत व बचाव कार्यों की अद्यतन जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में फंसे यात्रियों की सकुशल वापसी की व्यवस्था के साथ केदारनाथ पैदल मार्ग से आवाजाही भी सुनिश्चित कराने को कहा.
मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि के कारण सड़कें बाधित होने की स्थिति में उनको सुचारू करने में कम से कम समय लेने के निर्देश दिए. उन्होंने पुल टूटने पर बैली ब्रिज बनाकर जल्द से जल्द आवागमन को सुचारू करने को कहा. साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को पेयजल और विद्युत की सूचारू आपूर्ति हो.
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आपदा के दृष्टिगत हर समय अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये हैं.
यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जाए: मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं रखने के भी निर्देश दिये हैं. यात्रा मार्ग में अतिवृष्टि के कारण यदि कहीं पर मार्ग बाधित होते हैं या आगे कोई खतरा प्रतीत होता है तो यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया जाए.
हिन्दुस्थान समाचार