उत्तराखंड के केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बारिश और बादल फटने से रास्ता काफी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है. ऐसे में सीएम धामी की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग की गई है. मीटिंग के दौरान आधारभूत संरचनाओं को ठीक करने के लिए गढ़वाल आयुक्त विनय कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की गई, बैठक में सीएम ने प्रसाशनिक अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चलवाने और इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कहा गया कि बचाव कार्यों के लिए जिन चीजों की मांग की जा रही है उसे उपलब्धा करवाया जाए. सीएम ने सचिव आपदा प्रबंधन विभाग और ऊर्जा डिपार्टमेंट के अधिकारियों को रुद्रप्रयाग में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
इस बीच सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम के जरीए कहा कि शासन के अधिकारियों को पैदल मार्ग पर वापस आवागमन शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही फंसे हुए तीर्थयात्रियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करने के लिए बोली है. इस दिनों उत्तराखंड में लगातार बारिश होने से मौसम खराब चल रहा है जिसे देखते हुए श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की बात बोली गई हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग में क्षतिग्रस्त हुए 150 मीटर तक के रास्ते को दोबारा जल्दी करवाने के लिए आदेश दिए हैं. इस दौरान रुद्रप्रयाग के डीएम की तरफ से बताया गया कि केदारनाथ में कई जगहों से मलवा आया है, ऐसे में उन्हें ठीक करवाने का कार्य लगातार जारी है. साथ ही मौसम ठीक होने पर यह और भी ज्यादा तेज गति से हो सकेगा.