Uttarkashi: उत्तररकाशी में आई आपदा में फंसे हुए लोगों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केदारनाथ क्षेत्र में आपदा रेस्क्यू कार्य का निरीक्षण किया है. उन्होंने हेलीकॉप्टर से पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए.
देश के विभिन्न भागों में भारी वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित है। अपने लोकसभा क्षेत्र गढ़वाल के अंतर्गत रुद्रप्रयाग जिले का आज भ्रमण किया। सोनप्रयाग के निकट अतिवृष्टि – भूस्खलन के कारण बाधित यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। हमारा जिला एवं पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरफ एवं स्थानीय… pic.twitter.com/Z1lvilVlj9
— Anil Baluni (@anil_baluni) August 3, 2024
सांसद अनिल बलूनी ने शनिवार को सोनप्रयाग और रामपुर पहुंचकर पीड़ितों से मिले और उनका हालचाल जाना. निशुल्क भंडारे लगाने वाले स्थानीय लोगों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. बलूनी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया. बलूनी ने कहा कि आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द बाहर निकालना प्राथमिकता है.
हिन्दुस्थान समाचार