जलपाईगुड़ी: जनता के कड़े विरोध के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हसीना ने अपनी बहन रेहाना के साथ देश छोड़कर भारत में शरण ली है.
मंगलवार को भी हिंसा नहीं रुकी है. बताया जा रहा है कि हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेता और कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है. उनमें से कई लोग अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ रहे हैं. कई ने फुलबाड़ी सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश किया है.
अवामी लीग के युवा नेता मोहम्मद रूबेल इस्लाम ने मंगलवार दोपहर फुलबाड़ी सीमा से भारत में प्रवेश किया. उनका आरोप है कि अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बीएनपी और जमात हमला कर रहे हैं. रुबेल परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं ला सके क्योंकि उनके पास पासपोर्ट नहीं था. हालाँकि, उन्होंने परिवार को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का दावा किया है. इस दिन उन्होंने फूलबाड़ी से होते हुए कुछ हफ्तों के लिए जलपाईगुड़ी में एक रिश्तेदार के घर जाने का फैसला किया.
हिन्दुस्थान समाचार