नाडी (फिजी): भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फिजी के नाडी में श्री शिव सुब्रमण्य स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. राष्ट्रपति फिजी की राजकीय यात्रा पर हैं. फिजी की राजधानी सुवा में आधिकारिक कार्यक्रमों के सफल समापन के बाद राष्ट्रपति नाडी पहुंची हैं.
इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रपति मुर्मू ने शहीद सैनिकों की स्मृति में सुवा में स्थापित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और महात्मा गांधी मेमोरियल हाईस्कूल का दौरा किया. मुर्मू ने हाईस्कूल में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. सुवा में दिन के अंतिम आधिकारिक कार्यक्रम में फिजी के राष्ट्रपति रातू विलियम मैवलिली कैटोनीवरे ने स्टेट हाउस में राष्ट्रपति मुर्मू के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया. इसमें सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित फिजीवासी एकत्र हुए. राष्ट्रपति मुर्मू ने इस अवसर पर राष्ट्रपति कैटोनीवरे, प्रधानमंत्री राबुका और फिजी की सरकार और लोगों को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति आज नाडी से ऑकलैंड-न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगी.
हिन्दुस्थान समाचार