Paris Olympic 2024: ओलंपिक खेलों में भारत को एक बड़ा झटका लगा है, फ्री स्टाइल कुश्ती मुकाबले में फाइनल तक पहुंचने के बाद विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस खबर से भारत का ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने का सपना टूट चुका है. बता दें कि यह फैसला ओलंपिक कमेटी की तरफ से लिया है जिसमें डिस्क्वालिफाई करने के पीछे की वजह नहीं बताई गयी है. साथ ही इसमें खिलाड़ी की निजता का सम्मान करने की बात बोली गयी है.
भारतीय पहलवान विनेश फोगट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
यह खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर साझा कर रहा है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका… pic.twitter.com/bGB4GNIcH3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
बता दें कि ओलंपिक कमेटी की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया कि यह बहुत खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगाट को महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है. रातभर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका वजन ज्यादा पाया गया. दल द्वारा इस वक्त कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी.