नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर किये जाने पर दुख जताया है, उन्हाेंने कहा कि विनेश भारतीय महिलाओं की वास्तव में अथक भावना की प्रतीक हैं.
राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के असाधारण कारनामों ने हर भारतीय को रोमांचित किया है और देश को गौरवान्वित किया है. हालांकि हम सभी अयोग्य ठहराए जाने पर उनकी निराशा को साझा करते हैं, लेकिन वे 140 करोड़ लोगों के दिलों में चैंपियन बनी हुई हैं. विनेश भारतीय महिलाओं की वास्तव में अथक भावना की प्रतीक हैं और उनकी महान दृढ़ता और लचीलापन पहले से ही भारत के भविष्य के विश्व चैंपियनों को प्रेरित कर रहा है. मैं भविष्य में उनके लिए ढेर सारी उपलब्धियों की कामना करती हूं.
हिन्दुस्थान समाचार