नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में आज विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.
जहां एक तरफ लोकसभा में जहां वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर हंगामा हुआ तो राज्यसभा में जया बच्चन के बयान पर हंगामा मचा. इस हंगामे के चलते राज्यसभा का 265वां सत्र जो 12 अगस्त तक चलना था वह शुक्रवार को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया.
आपको बता दें कि राज्यसभा में आज सभापति जगदीप धनकड़ और सांसद जया बच्चन के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
इन मुद्दो पर हुई चर्चा
22 जुलाई से शुरू हुए इस सत्र में बजट के अलावा विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक पर चर्चा हुई. इसके साथ ही तीन मंत्रालयों के कामकाज पर भी चर्चा हुई. इसके आलावा हाल के दिनों में चर्चा का विषय रहे पड़ोसी देश बांग्लादेश की स्थिति के बारे में सदन में चर्चा हुई.
लोकसभा की कार्रवाई लगभग 115 घंटे चली, जिसमें बजट पर 27 घंटे 19 मिनट तक चर्चा चली. इस दौरान लोकसभा में 4 बिल पास किये गए, जबकि 86 सवालों के जवाब दिए गए. तो वहीं सदन की कार्य उत्पादकता 136 प्रतिशत रही.