Share Market Today: शेयर बाजार में सोमवार को बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शेयर बाजार पहले गिरावट के साथ खुला, फिर तेज रफ्तार से भागा और फिर गिरकर बंद हुआ.
हिंजनबर्ग की सेबी चीफ पर आई रिपोर्ट और इसमें अडानी ग्रुप के जिक्र के बाद एक बार फिर बाजार पर बीते साल जैसा साया मंडरा रहा था. हालांकि इस बार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का कुछ खास असर दिखाई नहीं दिया. रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी में भले ही बड़ी गिरावट जरूर दिखी थी. लेकिन ये गिरावट शुरुआती कारोबारी घंटों तक ही सीमित रही, सुबह 11 बजे ही सेंसेक्स-निफ्टी रिकवरी मूड में आ गए थे.
इसके बाद अंतिम कारोबारी घंटे तक ये तेजी के साथ हरे निशान पर ही कारोबार करते रहे. इस बीच Sensex करीब 280 अंक उछलकर 80,106 के स्तर तक पहुंचा. बाजार बंद होते-होते फिर सेंसेक्स की तेजी गिरावट में तब्दील हो गई. लेकिन इसके बावजूद ये शानदार रिकवरी के साथ महज 56 अंक फिसलकर 79,648.92 पर बंद हुआ.
दूसरी ओर NSE के Nifty ने भी सेंसेक्स की तरह गिरावट के साथ खुलने के बाद रफ्तार पकड़ी और 24,472 के लेवल तक गया. आखिरी कारोबारी घंटे में ये फिर लाल निशान पर आ गया. हालांकि, शुरुआती गिरावट की तुलना में ये मामूली 20 अंक फिसलकर 24,347 पर बंद हुआ.