नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास सात लोक कल्याण मार्ग में पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की. प्रधामंत्री ने सभी के साथ अलग–अगल तस्वीरें खिंचवाई और बाद में उनके साथ संवाद भी किया.
#WATCH पेरिस ओलंपिक 2024 के खिलाड़ियों के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…पेरिस ओलंपिक भारत के लिए कई मायनों में एतिहासिक रहा है इसमें जो रिकॉर्ड बने वो देश के लिए कोटि-कोटि नौजवानों के लिए प्ररेणा देंगे…ओलंपिक के करीब सवासौ साल के इतिहास ये मनु हमारी… pic.twitter.com/FUuBQj3AC2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर मुलाकात की जानकारी साझा की. उन्होंने कहाकि पेरिस ओलंपिक में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय दल के साथ बातचीत कर बेहद खुशी हुई. खेलों के दौरान उनके अनुभव सुने और खेल मैदान पर उनके कारनामों की सराहना की. पेरिस गया हर खिलाड़ी चैंपियन है. भारत सरकार खेलों को समर्थन देना जारी रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि उच्च गुणवत्ता वाली खेल संरचना का निर्माण हो.

ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी आज लालकिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल हुए. इस दौरान वे अपनी ओलंपिक पोशाक में रहे. उन्होंने इस दौरान केन्द्रीय मंत्रियों और विभिन्न हस्तियों से मुलाकात की.
उल्लेखनीय है कि भारत ने 2024 पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. भारत ने इस बार कुल 6 पदक हासिल किए. इनमें 1 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीता, जिससे वह ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए. मनु भाकर ने शूटिंग में दो कांस्य पदक हासिल किए, एक व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में और दूसरा मिक्स्ड टीम इवेंट में. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. अमन सेहरावत ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता और वह ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय पहलवान बने. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीता.
लाल किले की प्रचीर से प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और आने वाले पैराओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए तैयारी कर रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार